भगवान के बाद अगर कोई इंसान की जान कोई बचा सकता है तो वो डॉक्टर ही है, यही वजह है कि डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है. उन्हें भगवान का रूप का जाता है, लेकिन कई बार कुछ डॉक्टरों की वजह से इस पेशे को भी शर्मसार होना पड़ता है.
-
भगवान के बाद अगर कोई इंसान की जान कोई बचा सकता है तो वो डॉक्टर ही है, यही वजह है कि डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है. उन्हें भगवान का रूप का जाता है, लेकिन कई बार कुछ डॉक्टरों की वजह से इस पेशे को भी शर्मसार होना पड़ता है.
ऑपरेशन के दौरान मरीज को मारे मुक्के
जानकारी के मुताबिक ये घटना में ऑपरेशन थियेटर में उस वक्त हुई जब डॉक्टर मरीज की आंखों का ऑपरेशन कर रहे थे. उसी समय उन्होंने मरीज के सिर पर कई बार मुक्के मारे. इस घटना कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि ये घटना साल 2019 की है. डॉक्टर ने अपना सीसीटीवी फुटेज शेयर किया तब ये मामला सामने आया. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से डॉक्टर महिला पर मुक्के बरसा रहा है.
डॉक्टर और सीईओ बर्खास्त
डॉक्टर की अमानवीय घटना को लेकर लोगों में जमकर आक्रोश है. अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर को निलंबित कर दिया है साथ ही अस्पताल के सीईओ पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है. आंखों के अस्पताल एयर चाइना के मुताबिक ये घटना चीन के शहर गुइगांग में हुई. जहां पर 82 साल की एक महिला मरीज की सर्जरी की जा रही थी. इसी दौरान महिला ने कई बार अपना सिर हिलाया था, जिसके बाद डॉक्टर ने उसके सिर पर बार मुक्के मार दिए.
मरीज की आंखों की चली गई रोशनी
महिला के बेटे ने बताया कि घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन ने माफी मांगी है इसके साथ ही मुआवजा भी दिया है. बेटे ने ये भी बताया कि उसकी मां की एक आंख की रोशनी चली गई है, उन्हें दिखाई देना बंद हो गया है. हालांकि बेटे ने भी कहा कि ये नहीं पता कि मुक्के मारने के कारण उसकी मां की आंखों की रोशनी गई है या फिर किसी और वजह से.
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें