भारत को ओलंपिक में मेडल दिला चुकीं साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान किया है. साक्षी मलिक समेत कई पहलवानों ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. साक्षी मलिक इस दौरान रो पड़ीं.
दुनियाभर में देश का मान बढ़ाने वाली साक्षी मलिक ने यह ऐलान संजय सिंह के भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष चुने जाने के बाद किया है. संजय सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का करीबी माना जाता है. भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे. इसके बाद साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया की अगुवाई में कई पहलवानों ने करीब डेढ़ महीने तक जंतर-मंतर पर धरना दिया था. इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की कमेटी भंग कर दी थी.
कोर्ट की दखलंदाजी के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव हुए. इसमें संजय सिंह को जीत मिली. वाराणसी के रहने वाले संजय सिंह ने अपनी प्रतिद्वंदी अनीता श्योराण को मात दी. संजय सिंह 2008 से कुश्ती से जुड़े हैं. बृजभूषण 2009 में जब यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष बने तब संजय उपाध्यक्ष थे.
साक्षी मलिक ओलंपिक में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान हैं. उन्होंने 2016 में रियो द जेनेरियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. साक्षी कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं. उन्होंने जीतने इसके अलावा एशियन चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियनशिप में भी मेडल जीते हैं.
एक टिप्पणी भेजें