जिले के खखरेडू थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने पालतू गाय की जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो के आधार पर इस मामले को बजरंग दल मंडल महामंत्री ने गंभीरता से उठाया।
-
जिले के खखरेडू थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने पालतू गाय की जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो के आधार पर इस मामले को बजरंग दल मंडल महामंत्री ने गंभीरता से उठाया।
खखरेडू थाना क्षेत्र के बदन मऊ गांव निवासी मोहम्मद शरीफ एक गाय को पाल रखा है। उसने अपने घर पर बंधे बेजुबान जानवर की जमकर पिटाई कर दी। इसका वायरल वीडियो होने के बाद खखरेरु थाना क्षेत्र के बसवा गांव निवासी दुर्गेश सिंह ने केस दर्ज कराया है। दुर्गेश सिंह बजरंग दल के मंडल महामंत्री हैं। उन्होंने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में गाय पालक शरीफ पर आरोप लगाया कि बीते 22 नवंबर को दूध न देने पर गाय की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की। इसका वीडियो पड़ोस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। फुटेज के आधार पर बजरंग दल के महामंत्री ने बुधवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना पुलिस ने आरोपी पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद राव ने गुरुवार को बताया कि आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(1)ए के तहत मुकदमा दर्ज कर गाय को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामले में कानून कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि किसी भी पालतू या जंगली जानवर के साथ क्रूरता को अपराध की श्रेणी में रखा गया है।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें