अमेरिका द्वारा संघर्ष विराम के नवीनतम अंतरराष्ट्रीय प्रयास को वीटो करने के बाद इस्राइल ने अपने हमले तेज कर दिए हैं। इस्राइल ने उत्तर सहित पूरे गाजा में शनिवार रात और रविवार को भीषण लड़ाई जारी रखी।
इस्राइल के लिए उसके करीबी सहयोगी अमेरिका ने और अधिक युद्ध सामग्री भेजी है। हजारों फलस्तीनी नागरिकों के मारे जाने के बाद इस्राइल को स्थायी युद्धविराम संबंधी अंतरराष्ट्रीय आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। गाजा की 23 लाख में से लगभग 85 प्रतिशत आबादी चारों ओर से घिरे इस क्षेत्र में विस्थापित गई है। संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों का कहना है कि भागने के लिए कोई सुरक्षित स्थान नहीं है।
बहरहाल, अमेरिका ने लड़ाई को खत्म करने के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपनी 'वीटो' शक्ति का इस्तेमाल कर हाल के दिनों में इस्राइल के अभियान में अहम सहयोग किया है। उसने इस्राइल को 10 करोड़ डॉलर से अधिक के हथियार बेचे हैं।
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 'युद्ध जारी रखने के लिए महत्वपूर्ण गोला-बारूद' मुहैया कराने और सुरक्षा परिषद में इस्राइल का समर्थन करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को धन्यवाद दिया। अमेरिका ने हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं को कुचलने और युद्ध के कारण बने 7 अक्तूबर के हमले में बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने के इस्राइल के लक्ष्य के लिए अटूट समर्थन का वादा किया है।
एक टिप्पणी भेजें