- Year Ender 2023: इस साल वनडे में इन 10 बल्लेबाजों का रहा दबदबा, शुभमन गिल ने मचाया कोहराम; टॉप-3 में सभी भारतीय | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 11 दिसंबर 2023

Year Ender 2023: इस साल वनडे में इन 10 बल्लेबाजों का रहा दबदबा, शुभमन गिल ने मचाया कोहराम; टॉप-3 में सभी भारतीय

 

Highest ODI Scorer In 2023: मौजूदा यानी 2023 का साल समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. इस साल वनडे में भारतीय बल्लेबाज़ शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला. गिल ने इस साल कुल 29 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं.

इसके अलावा 2023 में सबसे ज़्यादा वनडे रनों में टॉप-3 बल्लेबाज़ों को देखा जाए, तो उसमें तीनों ही भारतीय दिखाई देते हैं. शुभमन गिल नंबर वन पर हैं. इसके बाद विराट कोहली दूसरे और रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर आते हैं.

यानी वनडे में भारतीय बल्लेबाज़ों ने जमकर रन बरसाए हैं. फिर लिस्ट में आगे बढ़ते हुए न्यूज़ीलैंड के डेरिल मिचेल चौथे और श्रीलंका के पथुम निसंका पांचवें नंबर पर आते हैं. इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म छठे, पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान सातवें, इंग्लैंड के डेविड मलान आठवें, दक्षिण अफ्रीका के ऐडन मार्करम नौवें और केएल राहुल संयुक्त रूप से नौवें लेकिन ज़्यादा मैच खेलने के चलते दसवें नंबर पर दिखाई देते हैं.

गिल समेत तीनों भारतीय बल्लेबाज़ों ने किया कमाल

नंबर वन पर रहने वाले शुभमन गिल ने 29 मैचों की 29 पारियों में 63.36 के शानदार औसत से 1584 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 208 रनों का रहा है. इस बीच गिल सिर्फ एक बार ही बिना खाता खोले आउट हुए हैं.

इसके बाद नंबर दो पर रहने वाले विराट कोहली ने इस साल 27 वनडे मैचों की 24 पारियों में बैटिंग करते हुए 72.47 की औसत से 1377 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 6 शतक और 8 अर्धशतक जड़े, जिसमें उनका हाई स्कोर 166* रनों का रहा है.

फिर तीसरे नंबर पर रहने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 27 मैचों की 26 पारियों में 52.29 की औसत से 1255 रन बनाए. इस दौरान भारतीय कप्तान के बल्ले से 2 शतक और 9 अर्धशतक निकले. तीनों ही भारतीय बल्लेबाज़ों में रोहित शर्मा ने सबसे ज़्यादा 67 छक्के लगाए.

बता दें रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल समेत तीनों ही भारतीय बल्लेबाज़ अब इस साल कोई और वनडे मुकाबला नहीं खेलेंगे. टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेगी, जिसमें तीनों ही बल्लेबाज़ भारतीय स्कॉव्ड का हिस्सा नहीं हैं.

2023 वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़

  • शुभमन गिल- 1584 (29 मैच)
  • विराट कोहली- 1377 (27 मैच)
  • रोहित शर्मा- 1255 (27 मैच)
  • डेरिल मिचेल- 1204 (26 मैच)
  • पथुम निसंका- 1151 (29 मैच)
  • बाबर आज़म- 1065 (25 मैच)
  • मोहम्मद रिज़वान- 1023 (25 मैच)
  • डेविड मलान- 995 (18 मैच)
  • एडन मार्करम- 983 (21 मैच)
  • केएल राहुल- 983 (24 मैच).

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...