पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने रविवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पतरसा में संजीव कुमार ने फतेहपुर निवासी व कानपुर देहात में तैनात अध्यापक दयाराम(48) को कमरे में बंद कर दिया है और आग लगा दी। पुलिस ने फौरन बताये हुए स्थान पर पहुंची लेकिन तब तक अध्यापक की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य एकत्र किया है और आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतक के भाई के मौखिक आरोप के मुताबिक आरोपित संजीव को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है फिलहाल वह बार बार बयान बदल रहा है। मृतक के भाई ने संजीव कुमार, पवन, महेश और संगीता पर आरोप लगाया है।
भाई का कहना
मृतक के भाई ने बताया कि भैया का फोन आया था और उन्होंने कहा कि संजीव के बुलाने पर उसके घर गया था। संजीव ने कमरे में आग लगा दी है और बाहर से दरवाजा बंद करके भाग गया। इस पर फौरन पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचने से पहले भाई ने दम तोड़ दिया।
एक टिप्पणी भेजें