कोचिंग सिटी कोटा में तीन नाबालिग सगी बहनें एक साथ घर से लापता हो गई. पुलिस महकमे को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो वहां हड़कंप मच गया. पुलिस ने आनन-फानन में टीमों को दौड़ाया और लड़कियों की तलाश शुरू करवाई. पुलिस की यह सक्रियता काम आई और उसने चंद घंटों में तीन लड़कियों को बरामद कर लिया.
तब जाकर पुलिस की सांस में सांस आई. बाद में तीन लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
पुलिस के अनुसार तीन सगी बहनों के गायब होने का यह मामला कोटा के रानपुर थाना इलाके से जुड़ा हुआ है. यहां तीन सगी नाबालिग सगी बहनें दो दिन पहले एक साथ घर से गायब हो गईं. इन लड़कियों की उम्र क्रमश: नौ, ग्यारह और 13 वर्ष है. गुरुवार को पुलिस को इस बारे में सूचना मिली. परिजनों ने बताया कि तीन सगी बहनें अचानक घर से गायब हो गईं. परिजनों ने रानपुर थाने में तीन बालिकाओं के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
एक साथ तीन नाबालिग लड़कियों के लापता होने की सूचना से पुलिस की मानव तस्करी विरोधी यूनिट सकते में आ गई. बाद में मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए लड़कियों की तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान पता चला किन तीनों सगी बहनें परिवार को बताए बिना मंडाना स्थित अपनी मौसी के घर चली गई. उसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर तीनों लड़कियों को दस्तयाब कर लिया.
तीनों बहनों को पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पारिवारिक विवाद के चलते ये बहनें घर छोड़कर मंडाला इलाके में रहने वाली अपनी मौसी के घर चली गई थी. उसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों बालिकाओं को मंडाना पहुंचकर दस्तयाब कर लिया. उल्लेखनीय है कि मानव तस्करी विरोधी यूनिट 'ऑपरेशन खुशी' अभियान भी चला रही है. पुलिस ने तीनों बालिकाओं को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
एक टिप्पणी भेजें