Arhaan Khan Rasha Thadani Viral मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) के बेटे भी अब अपने मां-बाप की तरह ही अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। मलाइका जहां आए दिन अर्जुन कपूर से ब्रेकअप और पैचअप की रूमर्स को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं।
अरहान और राशा का वीडियो वायरल
कई बार इन दोनों को मीडिया ने अपने कैमरे में कैप्चर किया है। वहीं, एक बार फिर ये रूमर्ड लव बर्ड्स साथ में स्पॉट हो गए। अब राशा थडानी (Rasha Thadani) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वो अरहान खान के साथ दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में राशा लेमन कलर की हॉट ड्रेस में देखी जा सकती हैं। वहीं, मलाइका के बेटे अरहान खान व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं। साफ देखा जा सकता है कि अरहान आगे-आगे और राशा ठीक उनके पीछे-पीछे चल रही हैं। ये दोनों मीडिया को देखकर स्माइल कर रहे हैं। अरहान पैपराजी से बातचीत कर रहे हैं और राशा शरमाते हुए नजर आ रही हैं।
एक टिप्पणी भेजें