- गाड़ी को साइड न देने पर कार सवार युवकों को पिटवाने वाले SDM सस्पेंड, CM मोहन यादव बोले- अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 23 जनवरी 2024

गाड़ी को साइड न देने पर कार सवार युवकों को पिटवाने वाले SDM सस्पेंड, CM मोहन यादव बोले- अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

ध्यप्रदेश के उमरिया जिले में 2 युवकों को पिटवाने वाले एसडीएम को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सस्पेंड कर दिया है. सीएम ने कहा कि दो युवकों से मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. बांधवगढ़ एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.

मध्यप्रदेश में सुशासन की सरकार है. प्रदेश में आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

घटना मध्यप्रदेश के उमरिया जिले की है, जहां अपनी गाड़ी को साइड न देना एसडीएम साहब को इतना नागवार गुजरा कि सामने वाली कार में सवार युवकों को किसी तरह रुकवाकर उन्हें अपने सामने खड़े होकर पिटवाया. :-

दरअसल, कोतवाली की सिविल लाइन चौकी पुलिस को फोन पर सूचना मिली घघरी नाका के पास तीन गाडियां खड़ी हैं और उनमें आपस में विवाद हो रहा है. चौकी से मौके पर भेजे पुलिस दल ने देखा कि एसडीएम बांधवगढ़ अमित सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार के वाहन के साथ एक अर्टिगा कार खड़ी थी, जिसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. वाहनों के पास ही दो युवक घायल पड़े थे जिन्हें पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया.:-

एक पीड़ित पुलिस को बयान तक नहीं दे पाया

दोनों युवकों को इस कदर बेरहमी से पीटा गया था कि उनमें से एक शिवम यादव पुलिस को बयान तक नहीं दे पाया. दूसरे युवक प्रकाश दाहिया ने पुलिस को बताया कि वह और शिवम यादव खैरी से चलकर भरौला आ रहे थे. रास्ते में एसडीएम की गाड़ी मिली. शिवम यादव ने गाड़ी रोड से नहीं उतारी तो एसडीएम की गाड़ी पीछा करने लगी. आगे चलने पर उमरिया की ओर से तहसीलदार की गाड़ी आती दिखाई दी और उनकी अर्टिगा कार के सामने आ गई, जिससे उन्हें गाड़ी रोकनी पड़ी.

गाड़ी रुकते ही एसडीएम और तहसीलदार अपनी गाड़ियों से उतरे और अपने-अपने ड्राइवरों से युवकों को बाहर निकालकर पिटवाना शुरू कर दिया. एसडीएम और तहसीलदार के सामने ही उनके ड्राइवरों ने दोनों युवकों को डंडों से पीट पीटकर अधमरा कर दिया.

कोतवाली टीआई राजेश चंद्र मिश्रा ने aajtak से बातचीत में बताया कि युवकों की एमएलसी और बयान के आधार पर बांधवगढ़ एसडीएम अमित सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार और दो अन्य के खिलाफ धारा 341,323,294 के अंतर्गत अपराध दर्ज हो गया है.

जिला कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि तात्कालिक रूप से एसडीएम अमित सिंह को बांधवगढ़ एसडीएम के पद से हटा दिया है. पुलिस जांच कर रही है. तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...