देहरादून: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहाँ एक लड़की के साथ हैवानियत की हदें पार की गईं। आरोप है कि घर जा रही लड़की को खींचकर चलती कार में सामूहिक बलात्कार किया गया है।
पुलिस ने बताया, मुखानी थाना क्षेत्र निवासी एक 22 वर्षीय लड़की को शनिवार रात मां एवं भाई के साथ एसटीएच के पास शादी में जाना था। भाई व मां स्कूटी से चले गए थे जबकि युवती ई-रिक्शा से जा रही थी। RTI तिराहा पहुंचने के बाद लड़की ने मां को फोन किया। कॉल रिसीव न होने पर वह घर लौटने लगी। इस बीच एक कार आकर रुकी, जिसमें चार लोग थे। आरोप है कि एक शख्स ने जबरन लड़की को कार में खींच लिया एवं फिर दो अपराधियों ने चलती कार में युवती से सामूहिक बलात्कार किया।
बाद में आरोपी फरार हो गए। फिर लड़की का मित्र मौके पर पहुंचा तथा उसे घर लेकर गया। लड़की ने घर वालों को पूरी बात बताई। रविवार को पीड़िता घरवालों के साथ कोतवाली पहुंची तथा शिकायत की। पीड़िता ने दो पर बलात्कार का आरोप लगाया है। हल्द्वानी कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि अपराधी मनोज, ऋषि, आशु और सोनू नाम के चार लोगों के खिलाफ अपहरण एवं बलात्कार की धारा में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात आरम्भ कर दी है। नैनीताल SSP प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के पश्चात् दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में उपयोग कार भी बरामद कर ली गई है।
एक टिप्पणी भेजें