राजधानी जयपुर के चौमू थाना इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है. इस घटना के बारे में जिसे भी पता चला वह हैरान रह गया. पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए. मौत का ये तरीका बिल्कुल अविश्वसनीय था.
-
चौमू थाना पुलिस ने बताया कि बीती रात नेशनल हाईवे से गुजरते समय एक ट्रक के पिछले दो टायर निकल गए. ट्रक हाईवे पर पलट गया। लेकिन दोनों टायर सर्विस लेन में चले गए और वहां अपने घर के बाहर बैठे दोनों भाइयों के ऊपर चढ़ गए। दरअसल टायरों ने तीन लोगों को कुचल दिया था, जिनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोनों भाइयों का एक साथ अंतिम संस्कार
दीपक चौमू इलाके में एक फैक्ट्री में काम करता था. उनके पिता का कुछ समय पहले निधन हो गया था. उसकी मां भी 2 साल से यही मजदूरी कर रही है. लेकिन अब बेटे की भी जान चली गई. वही सूरज की मौत के बाद उनके घर में कोहरा छा गया है. आज दोपहर में दोनों भाइयों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें