प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को झारखंड के दौरे पर हैं। उन्होंने जमशेदपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और JMM जैसे दलों पर जमकर निशाना साधा।
पीएम मोदी ने कहा, "क्या चुनाव में राष्ट्रीय सुरक्षा, युवाओं के लिए नए अवसरों, इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात होनी चाहिए या नहीं? लेकिन कांग्रेस, JMM वालों को इन सबसे कोई मतलब नहीं है... इन्हें विकास का क, ख, ग, घ भी मालूम नहीं है। इनका तरीका है झूठ बोलो, जोर से बोलो, बार-बार बोलो बस झूठ ही बोलो... इनके मुद्दे हैं- गरीब की संपत्ति का एक्सरे करना, उसे छीनना, मोदी को गाली देना, क्या इससे ज्यादा ये सोच ही नहीं सकते?"
जमशेदपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, "मैं कांग्रेस और उनके साथियों को जहां-जहां उनकी सरकारें हैं उनके मुख्यमंत्रियों को चुनौती देता हूं... कि उनके शहजादे आए दिन उद्योगों, उद्योगपति, निवेश का विरोध करते हैं ऐसे में आगामी दिनों में कौन उद्योगपति उन राज्यों में निवेश करेगा, उन राज्यों के नौजवानों का क्या होगा?... कांग्रेस, INDI गठबंधन के जितने मुख्यमंत्री हैं वह स्पष्ट करें कि शहजादे की यह जो भाषा है उद्योग के खिलाफ क्या वे इससे सहमत हैं?''
एक टिप्पणी भेजें