शनिवार, 8 जून 2024
हरियाणा के कैथल के पूंडरी क्षेत्र में बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में पुलिस ने एक छात्रा के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में केंद्र अधीक्षक की ओर से शिकायत दी गई थी।पुलिस आरोपी छात्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।पूंडरी स्थित केएमवी काॅलेज में शनिवार को बीएड का एसेसमेंट फार लर्निंग की परीक्षा थी। इसमें 180 बच्चों का सेंटर था। 180 में से 178 बच्चे परीक्षा में उपस्थित थे। ठीक साढ़े नौ बजे पेपर शुरू हो गया और सभी विद्यार्थी परीक्षा देने लगे।करीब 10 बजे परीक्षा केंद्र अधीक्षक विनेश वालिया ने जब रोल नंबर और विद्यार्थियों की जांच करना शुरू किया तो छात्रा की फोटो परीक्षार्थी की फोटो से नहीं मिल पाई। केंद्र अधीक्षक को जब शक हुआ तो उन्होंने महिला प्राध्यापिका की मदद से छात्रा से पूछताछ की। इसके बाद भी वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई।जब छात्रा के दस्तावेज जांचे गए तो पता चला कि छात्रा अपनी बुआ की लड़की की जगह पेपर देने आई थी। तब तक विश्वविद्यालय की ओर से उड़नदस्ते की टीम भी मौके पर पहुंच गई, जिसमें डाॅ. रेनू गुप्ता और डाॅ. राजेंद्र अरोड़ा शामिल थे। टीम ने भी छात्रा के कागजों की जांच की और पाया गया कि वो दूसरी छात्रा की जगह परीक्षा दे रही थी।टीम ने एक अन्य छात्रा को भी पकड़ा वो एक पर्ची लिए हुए थी। जिस पर टीम ने उसका पेपर छीन कर पर्ची उसके साथ अटैच कर दी। केंद्र अधीक्षक विनेश वालिया ने बताया कि जो छात्रा दूसरी छात्रा के स्थान पर पेपर दे रही थी। उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें