- Kuwait Fire: कुवैत में कितने भारतीय, कितनी मिलती है मजदूरी | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 13 जून 2024

Kuwait Fire: कुवैत में कितने भारतीय, कितनी मिलती है मजदूरी

 


Jobs & Salary in Kuwait: दक्षिणी कुवैत में एक बिल्डिंग में आग लगने की घटना में 49 भारतीयों की मौत हो गई. इस बिल्डिंग में मजदूर रहते थे. दरअसल भारत से हर साल लाखों लोग कुवैत समेत खाड़ी देशों में काम करने के लिए जाते हैं.

इसकी सबसे बड़ी वजह है वहां मिलने वाली सैलरी, आमतौर पर खाड़ी देशों में छोटे-मोटे कामों के लिए अच्छा पैसा मिल जाता है. कुवैत में भारतीय मजदूरों के संबंध में नौकरी की विभिन्न श्रेणियों के लिए न्यूनतम मजदूरी आखिरी बार जनवरी, 2016 में संशोधित की गई थी. कुवैत में स्थित भारतीय राजदूतावास की वेबसाइट पर यह जानकारी उपलब्ध है. दरअसल दुबई, सऊदी अरब, कतर, ईरान और कुवैत जैसे देशों में भारतीय प्रोफेशनल और लैबर दोनों की अच्छी डिमांड है इसलिए भारत से हर साल हजारों भारतीय काम के सिलसिले में कुवैत जाते हैं.

कुवैत में मजदूरों को कितनी सैलरी

कुवैत में अनस्किल्ड लेबर, हेल्पर और क्लीनर को हर महीने 100 कुवैती दिनार मिलते हैं. भारतीय रुपयों में यह रकम 27266.38 होती है. इनमें कृषि करने वाले, कार धोने वाले, कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले, बागवानी और अन्य मजदूरी का काम करने वाले लोग शामिल हैं. वहीं, गैस कटर, लैथ वर्कर समेत भारी मशीनरी के साथ काम करने वाले मजदूरों को 140 से 170 कुवैती दिनार यानी 38172.93 से 46352.85 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं.

भारत में कम मजदूरी

बता दें कि भारत में अलग-अलग राज्यों में अनस्किल्ड लेबर के लिए न्यूनतम मजदूरी अलग-अलग है. इंडिया ब्रीफिंग की वेबसाइट पर उपबल्ध जानकारी के अनुसार, अंडमान में अनस्किल्ड लेबर के लिए मजदूरी 16,328 रुपये, आंध्रा में 13,000, अरुणाचल में 6600, असम में 9800, बिहार में 10,660, चंडीगढ़ में 13659 रुपये है. एक नजरिये से देखा जाए तो भारत के मुकाबले कुवैत में दो से तीन गुना मजदूरी मिलती है.

बता दें कि एक कुवैती दिनार की कीमत भारतीय रुपयों में 272 रुपये है यानी अगर आप हर महीने 100 कुवैती दिनार कमाते हैं तो रुपयों में यह रकम 27200 रुपये बैठती है. कुवैत में एक कुशल कारीगर का औसत वेतन लगभग 1,260 कुवैती दिनार (लगभग 3,43,324.80 रुपये) प्रति माह है. कुवैत में एक भारतीय के लिए न्यूनतम वेतन लगभग 320 कुवैती दिनार (लगभग 87,193.60 रुपये) प्रति माह है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...