उत्तर प्रदेश के कौशांबी के करदी क्षेत्र की एक किशोरी ने अपने माता-पिता पर बिचौलिए की मदद से उसे पांच लाख रुपये में बेचने का आरोप लगाया है। बताया गया कि उसे खरीदने के बाद एटा निवासी एक युवक ने दो दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस मामले में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच सीओ मंधनपुर कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, 13 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि बिहरोजपुर गांव निवासी कमलेश पासी उसके घर आता-जाता था। कई बार वह अपने साथ एटा जिले के राजा का कोतवाली के नगला रामपुर गांव निवासी कर्मवीर यादव को भी ले जाता था। 14 मार्च 2025 को दोनों घर आ गए। शाम को उसके माता-पिता ने उसे खाना खिलाया। उस दिन मुझे नींद आने लगी और चक्कर आने लगे, इसलिए मैं जल्दी सो गया। अगले दिन जब मेरी आंख खुली तो मैंने खुद को एटा में कर्मवीर यादव के घर पर पाया।
लड़की के अनुसार, पूछने पर कर्मवीर ने बताया कि उसने उसे उसके माता-पिता से पांच लाख रुपये में खरीदा है। 16 मार्च की रात को जब लड़की को मौका मिला तो वह वहां से भागकर घर आ गई, लेकिन उसके परिवार वालों ने उसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह मंझनपुर इलाके में अपनी मौसी के घर रहने लगी। कराडी इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि पीड़िता अपनी मौसी के साथ आई थी। उसकी शिकायत के आधार पर रविवार को उसके माता-पिता समेत चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
एक टिप्पणी भेजें