पिहानी पुलिस की अव्यवस्थित वाहन चेकिंग से परेशान नागरिकों ने एसपी को दिया पत्र
.
#हरदोई: पिहानी कस्बे के जागरूक नागरिकों ने आज हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन से मुलाकात कर पिहानी कस्बे में चल रही असंगत एवं अव्यवस्थित पुलिस चेकिंग व्यवस्था के खिलाफ पत्र सौंपा। नागरिकों ने पुलिस की भूमिका की सराहना करते हुए बताया कि वह कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों के समर्थक हैं, किंतु हाल के दिनों में पुलिस चेकिंग की प्रक्रिया में तर्कसंगतता और समन्वय की कमी देखने को मिल रही है। ज्ञापन में मुख्य रूप से यह शिकायत की गई कि पुलिस चेकिंग बिना किसी पूर्व सूचना या योजना के तंग गलियों, स्कूलों के सामने और व्यावसायिक इलाकों में की जा रही है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है और आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने बताया कि अचानक चेकिंग से उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है और नागरिकों में भय का माहौल बन रहा है।
डॉ. आदिल अमीन, अक्षय प्रताप सिंह, रत्नेश तिवारी, उस्मान ख़ान और मोहम्मद सलमान सहित कई स्थानीय नागरिक इस ज्ञापन में शामिल रहे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया कि चेकिंग स्थलों का चयन सुनियोजित ढंग से किया जाए, नागरिकों को इसकी पूर्व सूचना दी जाए, और अभियान को इस प्रकार चलाया जाए जिससे आम जनता को सहयोग और सुरक्षा का अनुभव हो। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने नागरिकों की बात को गंभीरता से लेते हुए उन्हें प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता जनता की सुरक्षा और विश्वास है, और इस दिशा में संतुलित व्यवस्था लागू की जाएगी। यह कदम पिहानी नगर की सक्रिय और जागरूक नागरिक चेतना को दर्शाता है, जो प्रशासन के साथ संवाद द्वारा समस्याओं के समाधान का मार्ग प्रशस्त कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें