*कटरा बिल्हौर हाईवे पर तेज रफ्तार ओमनी ने साइकिल सवार को मारी टक्कर हालत गंभीर हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर*
हरदोई सांडी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां पर एक व्यक्ति को अपने आवेश मेरे ले लिया यहां पर हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सांडी थाना क्षेत्र के नयां गांव निवासी देवी दयाल अपनी साइकिल से मढिया गांव तक किसी काम से गए हुए थे। वापस आते समय कटरा बिल्हौर हाईवे पर तेज रफ्तार ओमनी ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनके सर पर ज्यादा चोटे आई हैं। मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और ड्राइवर मौका पाकर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा पहले उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालात को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें