दिनांक 31.01.2022 को थाना लिसाडीगेट मेरठ पुलिसद्वारामुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त फैजान पुत्र आस मौहम्मद निवासी किराये का मकान आमिर मदरसे के बराबर वाली गली मेवगढ़ी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को 22 पव्वे अवैध शराब क्रैजी रोमियो के सहित वशीर के खेत के पास पिल्लोखड़ी से गिरफ्तार किया गया है, जिसके सम्बन्ध मे थाना लिसाडीगेट पर मु0अ0स0 073/2020 धारा 63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
फैजान पुत्र आस
मौहम्मद निवासी किराये का मकान आमिर मदरसे के बराबर वाली गली मेवगढ़ी थाना लिसाड़ी
गेट मेरठ ।
अभियुक्त का आपराधिक
इतिहासः-
मु0अ0स0
073/2020
धारा 63 आबकारी
अधिनियम ।
बरामदगी का विवरणः-
22 पव्वे अवैध
शराब क्रैजी रोमियो हरियाणा मार्का ।
गिरफ्तारी करने वाली
टीमः
1. उ0नि0 श्री
सूरजपाल सिंह ।
2. है0 कां0 518 लेखराज सिंह
।
3. है0 कां0 1025 अजय कुमार ।
एक टिप्पणी भेजें