मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022
जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए अतरौली विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक किया। उन्होंने महिला मतदाताओं से विशेषकर कहा कि वह 10 फरवरी को घर से निकल कर मतदान अवश्य करें। उन्होंने पुरुषों से आग्रह किया कि 10 फरवरी को अपने परिवार की महिला मतदाताओं को वोट डालने के लिए अवश्य प्रेरित करें। मतदान से लोकतंत्र को मजबूती प्राप्त होती है। वोट डालना आपका अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है.उन्होंने कहा कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को मताधिकार का अधिकार प्राप्त है।
इसको व्यर्थ ना गवाएं।डीईओ सेल्वा कुमारी जे ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अतरौली विधानसभा क्षेत्र के जिरौली धूम सिंह पुलिस चौकी चेक पोस्ट बैरियर, उत्तम इंटर कॉलेज जिरौली धूम सिंह, प्राथमिक विद्यालय लोहागढ़, पूर्व प्राथमिक विद्यालय ककैथल और मतदाताओं की चौपाल लगाकर उन्हें जागरूक किया। अपने निरीक्षण में उन्होंने विभिन्न मतदेय स्थलों का भी निरीक्षण कर न्यूनतम सुविधाओं का भी जायजा लिया। मतदान केंद्रों पर उन्होंने महिला एवं पुरुष मतदाताओं को चौपाल के माध्यम से जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं। मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मतदाता 10 फरवरी को निर्भीक एवं भयमुक्त होकर अपनी पसंद के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं की सुरक्षा के व्यापक एवं चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं । मतदाता किसी भी प्रकार के प्रलोभन एवं दबाव में ना आए। इस दौरान एसडीएम अतरौली एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी भी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें