रविवार, 17 अप्रैल 2022
आज दिनांक 17.04.2022 को थाना देहली गेट पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1. कामरान उर्फ गुड्डु पुत्र मुनीर खान निवासी 521 होली चौक कोटला थाना देहली गेट मेरठ, 2. नवेद पुत्र सरताज निवासी 279 पीर वाली गली कोटला थाना देहली गेट मेरठ को मय स्कूटी होंडा एक्टिवा 125 सीसी रंग नीला चैसिस नं0 ME4JF492JE8005447 तथा इंजन नं0 JF49E80025196 के सईद होटल के सामने नियर वैली बाजार से समय 02.05 बजे गिरफ्तार गिया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना देहलीग गेट पर मु0अ0सं0 60/2022 धारा 414/420/465/120 बी भादवि पंजीकृत किया गया है ।
*पूछताछ का विवरणः-*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण कामरान व नवेद ने पूछताछ में बताया कि साहब यह स्कूटी चोरी की है, जिसे हम दोनों ने मिलकर नदीम पुत्र जहीर उर्फ मुन्ना नि0 म0न0- 600 अख्तर मस्जिद के पास, प्यारे लाल अस्पताल के सामने खैर नगर थाना देहली गेट मेरठ से 5000/- रुपये में करीब 3 से 4 वर्ष पहले खरीदी थी, साहब नदीम ने कहा था कि यह चोरी की है इसलिये इसे न0 प्लेट हटाकर ही चलाना, साहब नदीम बहुत बड़ा चोर है और बहुत सफाई से वाहन चुराता है । आज तक कभी पकड़ा नहीं गया इसलिये हमने उससे यह चोरी की स्कूटी खरीदी थी और स्कूटी चलाने के दौरान इसका इंजन सीज हो गया था इसलिये हम दोनों ने मिलकर सोतीगंज में भूरा नि0 बशीर होटल के पास मस्जिद के पीछे सोतीगंज मेरठ से चोरी की स्कूटी का इंजन बदलवाकर अपनी स्कूटी में डलवा लिया था । सोतीगंज बंद होने के बाद मैंने भूरा को घंटाघर पर ई-रिक्शा चलाते हुए देखा है पकड़े जाने के डर से हमने इसकी न0 प्लेट भी हटा दी थी साहब पकड़े जाने के डर से आज हम दोनो इसे बेचने की फिराक मे जा रहे थे कि आपने पकड़ लिया । अभि0गण कामरान व नवेद उपरोक्त व बरामद स्कूटी की निशादेही पर नामजद/वांछित अभियुक्तनदीम पुत्र जहीर उर्फ मुन्ना नि0 मकान न0 600 अख्तर मस्जिद के पास प्यारे लाल अस्पताल के सामने खैरनगर थाना देहली गेट मेरठ को पीएल शर्मा अस्पताल के पास बिजली घर के पास से समय 09.35 बजे गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त भूरा नि0 बशीर होटल के पास मस्जिद के पीछे सोतीगंज मेरठ गिरफ्तारी हेतु शेष है, जिसके गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
1.कामरान उर्फ गुड्डु पुत्र मुनीर खान निवासी 521 होली चौक कोटला थाना देहली गेट मेरठ ।
2.नवेद पुत्र सरताज निवासी 279 पीर वाली गली कोटला थाना देहली गेट मेरठ ।
3.नदीम पुत्र जहीर उर्फ मुन्ना नि0 मकान न0 600 अख्तर मस्जिद के पास प्यारे लाल अस्पताल के सामने खैरनगर थाना देहली गेट मेरठ ।
*बरामदगी का विवरणः-*
अभि0 कामरान उर्फ गुड्डु व नवेद उपरोक्त के कब्जे से चोरी की स्कूटी बिना नम्बर होंडा एक्टिवा 125 सीसी रंग नीला चैसिस नं0 ME4JF492JE8005447 तथा इंजन नं0 JF49E80025196 बरामद ।
*आपराधिक इतिहासः-*
मु0अ0सं0 60/22 धारा 414/420/465/120 बी भादवि थाना देहली गेट मेरठ (बनाम कामरान, नवेद, नदीम) ।
*अभि0 कामरान उर्फ गुड्डु व अभि0 नवेद को गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 श्री गजेन्द्र सिंह थाना देहली गेट मेरठ ।
2. उ0नि0 श्री मनोज कुमार थाना देहली गेट मेरठ ।
3. का0 1184 आशू मलिक थाना देहली गेट मेरठ ।
4. का0 1935 सन्दीप सिंह सिकरवार थाना देहली गेट मेरठ ।
5. का0 हो0गा0 1017 राजीव रावत थाना देहली गेट मेरठ ।
*अभि0 नदीम उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 श्री रंजीत सिंह थाना देहली गेट मेरठ ।
2. है0का0 68 अवतार सिंह थाना देहली गेट मेरठ ।
3. का0 1960 ललित कुमार थाना देहली गेट मेरठ ।
6. 3136 उपेन्द्र कुमार थाना देहली गेट मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें