रविवार, 17 अप्रैल 2022

शंघाई में कोरोना के रिकार्ड मामले मिलने के बाद चीन के दूसरे हिस्सों में नियंत्रण और बढ़ा दिया गया है। उसका लक्ष्य अत्यंत तेजी से फैलने वाले ओमिक्रोन वैरिएंट पर काबू पाना है। मध्य चीन के निर्माण क्षेत्र झेंगझोउ हवाई अड्डा आर्थिक जोन ने 14 दिन के लिए लाकडाउन की घोषणा की है। महामारी के ताजा प्रकोप में 500 से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है।
चीन में मार्च महीने में कोरोना मामलों में आई तेजी के केंद्र रहे शंघाई में शनिवार को रिकार्ड 3,590 मामले सामने आए। 15 अप्रैल को 19,923 और इसके एक दिन पहले 19,872 मामले मिले थे।उत्तर पश्चिम चीन के शहर सिआन में शुक्रवार को निवासियों को अपने आवासीय परिसर से अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है। कंपनियों से कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम या उन्हें कार्यस्थल पर ही रखने को कहा गया है। इस महीने कोरोना संक्रमण के दर्जनों मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें