बुधवार, 20 अप्रैल 2022

जनपद हाथरस थाना कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव नेहलोई निवासी 33 वर्षीय कैलाश पचोरी पुत्र बृजवासी पचोरी बिजली विभाग रीडर टीचर के पद पर तैनात था। रोजाना की तरह एलाना मीट फैक्ट्री के बाहर सड़क किनारे खड़े होकर गांव जाने के लिए बाहन का इंतजार कर रहा था। सोमवार की देर रात्रि अज्ञात वाहन टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया। जिससे युवक की कुछ देर तड़पने के बाद मौके पर मौत हो गई। घटना घटित होते ही स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए। सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतक की जेब में मिले पते से परिजनों को सूचना दे दी। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर आ गंये। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी शिखा एक बेटी एक भाई माता पिता को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें