बुधवार, 20 अप्रैल 2022

थाना दादो क्षेत्र के गांव लभेडा नगला में मक्का के खेत मे शौच करने को लेकर विवाद हो गया दंबगो द्वारा धमकी देने के बाद घर मे घुस कर खाना खा रहे युवक पर फायर दाग दिया जिसके चलते युवक घायल हो गया, घायल के परिजनों के द्वारा आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए घायल को मेडिकल परीक्षण व उपचार के लिए देर रात जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया, जहाँ डॉक्टरों द्वारा घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया गया, वही पूरे मामले में जनकारी देते हुए घायल युवक मनोज पुत्र प्रेमपाल की सास ने बताया कि वह अपने दामाद व बेटी से मिलने घर आई थी, सुबह दामाद का छोटे भाई जोकि अभी सिर्फ 9 वर्ष का है वह जंगल मे शौच करने गया था उसके द्वारा पडोस के मक्का के खेत में शौच करने गया जिसको लेकर पडोसी काफी उग्र हो गया और झगड़ा करने पर उतारू हो गया, और जान से मारने की धमकी देने लगा, जिसको देख स्थानीय लोगों को द्वारा मामले को रफा-दफा करा दिया जाए लेकिन दबंग वहां से उग्र होकर चले गए और बाद में देखने की धमकी भी दी वही देर शाम घर के सभी लोग खेतों पर काम करने गए हुए थे
घर में उसके दामाद के अलावा छोटा बेटा व वह स्वयं मौजूद थे इसी दौरान 4 से 5 लोग घर में घुस आए और दामाद के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया वही घायल की सास ममता देवी पत्नी स्वर्गीय अजवीर सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि दबंगों में से एक व्यक्ति ने जेब से तमंचा निकालकर उसके दामाद की ओर फायर दाग दिया जिसके चलते गोली दामाद के कान को छूकर निकल गई और वह घायल हो गए चीख-पुकार की आवाज सुनकर गांव के लोग एकत्रित हो गए जिस की आवाज सुनकर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी गाल के परिजनों के द्वारा मामले से इलाका पुलिस को तहरीर देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है वहीं पुलिस मामले में गहनता से जांच पड़ताल में जुटी है।
एक टिप्पणी भेजें