सोमवार, 18 अप्रैल 2022

अलीगढ़-कानपुर हाईवे पर गांव बौनेर के पास तड़के ट्रक और कैंटर की आमने-आमने से भिड़ंत हो गई। हादसे में कैंटर के चालक की मौत हो गई। क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक भागने में सफल रहा। हादसे के बाद हाईवे पर काफी देर जाम भी लगा रहा।हाईवे पर तड़के सवा चार बजे अलीगढ़ की ओर से कैंटर कानपुर की ओर जा रहा था, जबकि सामने से आ रहा ट्रक अलीगढ़ की ओर जा रहा था।
धनीपुर हवाई अड्डा चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह राणा ने बताया कि घटना स्थल देखकर लग रहा है कि ट्रक अपनी साइड में था। कैंटर ही ट्रक से टकराया।हादसा इतना भयंकर था कि दोनों वाहनों की परखच्चे उड़ गए। कैंटर चालक और क्लीनर बुरी तरह फंस गए। जेसीबी की मदद से दोनों को बाहर निकलवाकर जेएन मेडिकल कालेज भेजा। जहां कैंटर चालक कानपुर नगर के बर्रा थाना क्षेत्र के बुरेज निवासी बाबू पुत्र राम जीवन को मृत घोषित कर दिया। इसी गांव के क्लीनर धर्मेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के शिकार हुए वाहनों को हटाने के बाद ही जाम खुल सका।
एक टिप्पणी भेजें