मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

थाना गांधी पार्क क्षेत्र के छर्रा अड्डा ओवर ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर रविवार की शाम ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई थी, जिसकी कल शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की मोर्चरी में रखवा दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो के आधार पर मृतक की शिनाख्त कन्हैया 30 वर्षीय पुत्र सूरजपाल निवासी कैनाल थाना मथुरा के रूप में हुई।
मृतक कन्हैया के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कल किसी काम से अलीगढ़ आया था और वापस लौट कर नहीं पहुंचा तो उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई है, सूचना मिलते ही परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए और सब की शिनाख्त कन्हैया के रूप मैं की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
एक टिप्पणी भेजें