- थाना किठौर पुलिस द्वारा हत्या का घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 12 जून 2022

थाना किठौर पुलिस द्वारा हत्या का घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार

थाना किठौर पुलिस द्वारा, थाना किठौर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 162/2022 धारा 323/504/506/302/34 भादवि का सफल अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त तुषार भाटी पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम इन्द्रपुरा थाना किठौर मेरठ को गिरफ्तार किया गया । मृतक तरुण गिरि पुत्र मनोज गिरी निवासी ग्राम गोविन्दपुरी थाना परीक्षितगढ मेरठ व तुषार भाटी उपरोक्त माछरा इण्टर कालिज में एक साथ पढते थे । मृतक तरुण गिरि उपरोक्त की बहन प्राची भी माछरा इन्टर कालिज में पढती थी । मृतक तरुण गिरि ने तुषार भाटी उपरोक्त को खुद की बहन प्राची के साथ बातचीत करते हुए देखा था । मृतक तरुण गिरि को शक था कि तुषार भाटी उसकी बहन पर गलत नीयत रखता है । मृतक तरुण गिरि ने तुषार भाटी से बहन से बात करने को लेकर विरोध किया था । इस बात को लेकर तुषार भाटी व मृतक तरुण गिरि के बीच लडाई झगडा भी हुआ था। बदले की भावना लिये तुषार भाटी ने तरुण गिरि को मारने के लिये अपने साथियों गुल्लु उर्फ अनिकेत पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम माछरा थाना किठौर मेरठ, प्रिन्स पुत्र सरदार सिंह निवासी ग्राम इन्द्रपुरा थाना किठौर मेरठ, अंकुर पुत्र विजेन्द्र निवासी ग्राम इन्द्रपुरा थाना किठौर मेरठ के साथ मिलकर तरुण गिरि को मारने की योजना बनाकर जान से मारने की नीयत से बुरी तरह मारपीट की । बुरी तरह मारपीट होने के कारण तरुण गिरि की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी । मुकदमा उपरोक्त का सफल अनावरण करते हुए नामित तुषार भाटी पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम इन्द्रपुरा थाना किठौर मेरठ को दिनांक 11.06.2022 को समय करीब 01.05 बजे इन्द्रपुरा मोड तिराहे से गिरफ्तार किया गया तथा गुल्लु उर्फ अनिकेत पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम हसनपुर कलां थाना किठौर मेरठ, प्रिन्स पुत्र सरदार सिंह निवासी ग्राम इन्द्रपुरा थाना किठौर मेरठ, अंकुर पुत्र विजेन्द्र निवासी ग्राम इन्द्रपुरा थाना किठौर मेरठ को वांछित किया जाता है । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- तुषार भाटी पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम इन्द्रपुरा थाना किठौर मेरठ । अन्य वांछित अभियुक्तगण का विवरणः- 1. गुल्लु उर्फ अनिकेत पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम हसनपुर कला थाना किठौर मेरठ । 2. प्रिन्स पुत्र सरदार निवासी ग्राम इन्द्रपुरा थाना किठौर मेरठ । 3. अंकुर पुत्र विजेन्द्र निवासी ग्राम इन्द्रपुरा थाना किठौर मेरठ । बरामद माल का विवरण:- घटना में प्रयुक्त खडुआ आलाकत्ल अभियुक्त तुषार भाटी उपरोक्त की निशादेही पर बरामद किया गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः- 1. प्रभारी निरीक्षक अरविन्द मोहन शर्मा । 2. का0 362 विपिन । 3. का0 3307 केहरी ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...