शनिवार, 11 जून 2022


उत्तर प्रदेश :हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक,बैठक में जिलों के एसपी, डीएम,पुलिस कमिश्नर एवं एसएसपी शामिल होगे
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नवाज के पश्चात हुए बवाल पर कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बैठक बुलाई है। बैठक में जिलों के एसपी, डीएम,पुलिस कमिश्नर एवं एसएसपी शामिल होगे।बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भाजपा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गोरखपुर में कार्यक्रम था। दिल्ली से गोरखपुर पहुंचने पर सीएम योगी उन्हें रिसीव करने 11.28 बजे एयरपोर्ट जा रहे थे। गेट के पास जैसे ही वाहन अंदर जाने के लिए मुड़े कुसम्ही की तरफ से आ रहे वाहन फ्लीट के सामने आ गए।
एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने मामले की जांच कराई तो पता चला कि एयरपोर्ट से पूरब तक वाहनों को रोकने के लिए जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी उन्होंने लापरवाही बरती है। कुसम्ही की तरफ से आने वाले वाहनों को उन्होंने एयरपोर्ट की तरफ भेज दिया।
इस लापरवाही के आरोप में एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात अपराध शाखा के इंस्पेक्टर यदुनंदन यादव, दारोगा अजय राय, गीडा थाने में तैनात आरक्षी बृजेश यादव, सतेन्द्र यादव, विवेक मिश्रा तिवारीपुर थाने में तैनात आरक्षी सुजीत यादव, महिला आरक्षी अरुणिमा मिश्रा और कैंट थाने में तैनात महिला आरक्षी किरन चौधरी को निलंबित कर दिया।
हिंसा के दोषियों की पहचान पर पुलिस गिरफ्तारी कर रही है। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के अनुसार, प्रदेश में अब तक 230 गिरफ्तारियां हो चुकी है। दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही होंगी।
एक टिप्पणी भेजें