शनिवार, 26 नवंबर 2022

मेरठ के सरधना थानाक्षेत्र के पाली निवासी रोडवेज लिपिक सोनिका सोम का पुलिस ने जंगल से शव बरामद किया है। सोनिका 11 नवंबर को लापता हो गई थी। पुलिस तभी से उसकी तलाश में जुटी थी।पुलिस के अनुसार युवती की गोली मारकर की हत्या की गई है। उसका शव अटेरना के जंगल मे गंग नहर पटरी के बराबर में मिला है। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
संदिग्ध परिस्थितियों में लापता रोडवेज लिपिक का कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। गंनहर में डूबे होने की आशंका के चलते शुक्रवार को गंगनहर में उसकी दिनभर तलाश की गई। पीएसी के गौताखोर शाम तक तलाश में जुटे रहे, लेकिन सुराग नहीं लगा। इसके अलावा पुलिस व परिजनों ने उसकी तलाश में जंगल खंगाला। फिलहाल परिजन गंगनहर पटरी पर डेरा डाल लिया। शुक्रवार शाम को पुलिस टीम को सफलता मिली और युवती का शव बरामद हो गया।बता दें कि मेरठ रोडवेज में लिपिक पद पर कार्यरत पाली निवासी (27) सोनिका लापता चल रही थी। उसकी लास्ट लोकेशन गंगनहर पटरी पर मिली थी। एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में वह बाइक पर जाती हुई दिख रही थी। अज्ञात में परिजनों ने इस मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
परिजन सोनिका की हत्या की आशंका भी जताई थी। वहीं बेटी का शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस के सामने भी कई तथ्य आए हैं। जिनपर पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें