शनिवार, 26 नवंबर 2022


UP:बीबीए के छात्र शामिक की हत्या के बाद व्याप्त तनाव के चलते कसबा झालू में चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनात
बिजनौर में बीबीए के छात्र शामिक की हत्या के बाद व्याप्त तनाव के चलते कसबा झालू में चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती गई है। प्रशासनिक और पुलिस अफसरों के साथ नौ थानों के थानाध्यक्ष भी कस्बे में डेरा डाले रहे। हत्याकांड में कस्बे के ही एक युवक यश सहित दो को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।पोस्टमार्टम होने के बाद छात्र शामिक का शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा गई। गमगीन माहौल में शव को सुपुर्द ए खाक किया गया। जनाजे के वक्त पुलिस ने ड्रोन से निगरानी की। बृहस्पतिवार की सुबह से ही झालू में पुलिस की गतिविधियां बढ़ गई थी। पुलिस चौकी में एडीएम प्रशासन विनय कुमार, एएसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह, एसडीएम सदर मोहित कुमार, सीओ सिटी अनिल कुमार, सीओ इंदू सिद्धार्थ मौजूद रहे। भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी में छात्र शामिक का जनाजा निकाला। जिसमें काफी भीड़ रही। गमजदा माहौल के बीच छात्र के शव को सुपुर्द ए खाक किया।
पुलिस के अनुसार कृष्णा कॉलेज के जिस छात्र की को गोली मारकर हत्या की गई, उसका भाई पिछले एक साल से जेल में बंद है। जिस पर रासुका के तहत भी कार्रवाई की गई है। हालांकि कई पहलुओं पर छात्र की हत्या की जांच की जा रही है। बदमाशों की तलाश जारी है।
वहीं बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मौके पर दौड़ पड़े। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद छात्र के शव को परिजनों को सौंप दिया। शुक्रवार शाम को छात्र का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान भारी संख्या में भीड़ मौजूद रही। पुलिस की मौजूदगी में शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
एक टिप्पणी भेजें