रविवार, 4 दिसंबर 2022
थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा दिनांक 03/12/ 2022 को समय 19.00 से 19.40 बजे तक मुखबिर की सूचना पर अवैध शस्त्र फैन्ट्री का खुलासा कर 02 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया व उनके पास से तमन्चा बनाने की फैक्ट्री व तमन्चे बरामद हुए । अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 559/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम नौशाद व मु0अ0सं0 560/2022 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट बनाम नौशाद व करीमुद्दीन के विरूद्ध पँजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण:-
1. नौशाद पुत्र अब्दुल हकीम निवासी म0न0 685 रशीद नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
2. करीमुद्दीन पुत्र जमीरुद्दीन निवासी समर गार्डन थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त नौशाद उपरोक्त:-
1.मु0अ0सं0 559/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना टी0पी0 नगर मेरठ
2.मु0अ0सं0 560/2022 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना टी0पी0 नगर मेरठ ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त करीमुद्दीन उपरोक्त:-
1.मु0अ0सं0 560/2022 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना टी0पी0 नगर मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
1.03 अदद तमंचा 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस
2. एक अदद तमंचा 315 बोर पूरी तरह से बना हुआ
3.एक अदद तमंचा 315 बोर अधबना
4.चार नाल तेरह सेन्टी मीटर
5.एक नाल 10.5 सेन्टी मीटर और 06 नाल 12 सेन्टी मीटर
6. 13 अधूरी बाडी की बनी हुई चाप
7.11 लोहे की बनी हई बट जिसमें बीच में लकडी लगाई जाती है ।
8.एक बडी स्प्रिंग और 22 छोटी स्प्रिंग कुल 23 स्प्रिंग
9.10 आरी के ब्लेड ,
10.एक छोटी हथौडी
11.एक मध्यम हथौडी
10. एक बडा हथौडा बिना हत्थे का
11. एक 6 इंची पैमाना
12.एक ड्रिल मशीन
13. 8 बनी हुई रिपिट
14. 3 सरिया पतली रिपिट की
15. 11 मोटी रिपिट
16.5 रिपिट मोटी पतली
16.एक छोटा बरमा
17. एक बाक , चार बडी बिट
18. आठ छोटी बडी बिट कुल 12 बिट
19.एक लकडी का गुटखा
20. एक छेनी
21. एक बिट खोलने की चाबी
22.एक लकडी की पटरी
23. एक गिलेण्डर ब्लैड सहित
24. चार अन्य ब्लेड
25. एक हैण्डल
26. एक पेचकस
27. एक बिना हत्थे का पेचकस
28. एक छोडा पेचकस
29. दो रेत हैन्डल सहित
30. दो रेत बिना हैण्डल सहित
31.पांच ट्रेगर
32. एक नाल के नीचे लगने वाली पत्ती
33. नाल में छेद करने की ड्रिल मशीन औरेंज कलर वाई किंग कम्पनी
34. एक प्लास , ग्यारह अधबने लोहे के बट पत्ती
35. तेरह चाप
36.ड्रिल मशीन.
37.एक आरी ब्लेड सहित
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
1. एसएचओ श्री सन्तशरण सिह प्रभारी निरीक्षक थाना टीपीनगर मेरठ ।
2. उ0नि0 संजय कुमार द्विवेदी थाना टीपीनगर मेरठ ।
3. उ0नि0 नरेन्द्र कुमार थाना टीपीनगर मेरठ ।
4. है0का0 1213 सोहनपाल सिंह थाना टीपीनगर मेरठ ।
5.का0 2559 कृष्णपाल थाना टीपीनगर मेरठ ।
6. का0 2924 रवेन्द्र सिंह थाना टीपीनगर मेरठ ।
7. का0 2322 कपिल कुमार थाना टीपीनगर मेरठ ।
8.का0 326 राहुल कुमार थाना टीपीनगर मेरठ ।
9. का0 2087 अरूण चौहान थाना टीपीनगर मेरठ ।
10. का0 2556 हरीश,थाना टीपीनगर मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें