सोमवार, 5 दिसंबर 2022

मेरठ जिले के मवाना कस्बे में एक 10वीं के छात्र की दोस्तों ने ही मामूली विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी। छात्र के पिता ने थाने में नामजद तहरीर दी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतक के पिता गुफरान पुत्र इरफान निवासी कल्याण सिंह ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उसके लड़के आहिद की कल शाम जोनी पुत्र महबूब से कहासूनी हो गई थी तथा जोनी मेरे पुत्र को धमकी दे कर गया था आहिद लगभग 7:30 बजे शाम को घर से अपने मामा शवाब व चाचा नासिर के साथ नाना के घर तिहाई मोहल्ले जा रहा था। राजो वाली मस्जिद पर नोमोन पुत्र आफताब निवासी मौहल्ला तिहाई शहरयाब व समद पुत्रगण नसीम, कैफ पुत्र शाहनवाज व जोनी पुत्र डा.महबूब निवासीगण मौहल्ला कल्याण सिंह मवाना व दो अज्ञात युवकों ने आहिद को तमंचे के बल पर रोक लिया।
जबरन खींच कर पडियों वाली गली में ले गये शवाब व नासिर ने आहिद को छुडाने का प्रयास किया तथा हमलावरों के हाथ पाव भी जोड़े पर वो लोग नही माने तथा शवाब व नासिर के समाने ही गली मे ले जाकर आहिद पर नोमान व शहरयाब व कैफ ने तमन्चों से जान से मारने की नीयत से ताबातोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मौके पर ही आहिद की मौत हो गई। हमलवार हवा मे तमंचा लहराते हुऐ भाग गये। धमकी दे कर गये कि यदि हमारे खिलाफ किसी ने गवाही दी तो सारे परिवार को जान से मार देगे। पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि हत्या करने वालों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है ।
एक टिप्पणी भेजें