सोमवार, 5 दिसंबर 2022


मेरठ:-गैस एजेंसी के कर्मचारी से गन पॉइंट पर हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया
मेरठ में गैस एजेंसी के कर्मचारी से गन पॉइंट पर हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जहां गैस एजेंसी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने ही लूट की वारदात कराई थी।शुक्रवार को मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के सोफिया स्कूल के पास बाइक सवार बदमाशों ने पासी गैस एजेंसी के कर्मचारियों से गन पॉइंट पर सवा लाख रुपए की लूट की थी। जिसके बाद पुलिस लगातार इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी जांचें तो उसमें पता चला कि लूट में गैस एजेंसी का ही एक कर्मचारी शामिल था।
सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची। एजेंसी में काम करने वाले कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले लूट की योजना बनाई जिसके बाद जैसे ही कर्मचारी सवा लाख रुपए लेकर निकला तो गैस एजेंसी में काम करने वाले आरोपी ने अपने साथियों को पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने रिजवान और आशिफ को गिरफ्तार किया है। इनके पास एक लाख रुपया कैश और मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
रिजवान ने बताया कि गैस एजेंसी के मालिक से कर्मचारियों का विवाद चल रहा था। जिसका फायदा उठाते हुए रिजवान ने मामले की जानकारी अपने पड़ोसी आसिफ पुत्र आफताब, आमिर पुत्र शमशाद निवासी ढिबाई नगर थाना नौचंदी को दी। रिजवान ने बताया कि वह कैश ले जाने के दौरान गैस एजेंसी कर्मचारी छोटेलाल को देखता रहा और उसके आने जाने की पल पल की जानकारी व मोटरसाइकिल का नंबर अपने साथियों को देता रहा।रिजवान के साथियों ने सोफिया स्कूल के पास छोटेलाल की मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर उसे नीचे गिरा दिया और आसिफ ने छोटेलाल पर पिस्टल तानते हुए लूट की लूट करने के बाद करने के बाद मौके से फरार हो गए।
आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर बाकी नकदी बरामद की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें