रविवार, 4 दिसंबर 2022


थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा 3 अवैध तमंचा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार
थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1. अदनान पुत्र असलम निवासी कच्चा दगडा सैनी मौहल्ला थाना ब्रहमपुरी मेरठ, 2. समीर पुत्र शहीदू निवासी किराये का मकान 1ए/322 सैक्टर 3 माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ मूल पता राधना वाली गली टयूबवैल के सामने थाना ब्रहमपुरी मेरठ, 3. राजा उर्फ शावेज पुत्र सगीर अहमद निवासी अफजाल के मकान मे किराये पर गुडडू चौधरी के स्वीमिंग पूल के पास सामने वाली गली गुलिस्ता गार्डन चार खम्बा थाना लिसाडी गेट मेरठ, को 03 तमंचे 315 बोर व 03 कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना ब्रहमपुरी पर अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यावाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1- अदनान पुत्र असलम निवासी कच्चा दगडा सैनी मौहल्ला थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
2- समीर पुत्र शहीदू नि0 किराये का मकान 1ए/322 सैक्टर 3 माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ मूल पता राधना वाली गली टयूबवैल के सामने थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
3- राजा उर्फ शावेज पुत्र सगीर अहमद नि0 अफजाल के मकान मे किराये पर गुडडू चौधरी के स्वीमिंग पूल के पास सामने वाली गली गुलिस्ता गार्डन चार खम्बा थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
03 तमंचा 315 बोर मय 03 अदद कारतूस 315 बोर ।
आपराधिक इतिहास का विवरणः-
1. मु0अ0स0 423/22 धारा 3/25 ACT बनाम अदनान थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
2. मु0अ0स0 424/22 धारा 3/25 ACT बनाम समीर थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
3. मु0अ0स0 426/22 धारा 3/25 ACT बनाम राजा उर्फ शावेज थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1- प्रभारी निरीक्षक विष्णु कौशिक थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
2- उ0नि0 अजय शुक्ला थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
3- उ0नि0 वीरेन्द्रपाल सिंह थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
4- है0का0 760 खालिद थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें