रविवार, 4 दिसंबर 2022

थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त वसीम अकरम पुत्र अमीरुददीन निवासी नूर भाई का मकान फातमा मस्जिद के पास गली न0 9 श्यामनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ, को सट्टे की की खाईबाड़ी करते गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से सट्टा पर्ची, पेसिंल व 490/- रुपये नगद बरामद हुए। अभियुक्त के विरूद्ध थाना ब्रहमपुरी पर मु0अ0स0 425/22 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
वसीम अकरम पुत्र अमीरुददीन नि0 नूर भाई का मकान फातमा मस्जिद के पास गली न0 9 श्यामनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ।
बरामदगी का विवरणः-
1. सटटा पर्ची व 490 रुपये नगद।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1- प्रभारी निरीक्षक विष्णु कौशिक थाना ब्रहमपुरी मेरठ।
2- उ0नि0 वीरेन्द्रपाल सिंह थाना ब्रहमपुरी मेरठ।
3- का0 1746 अरुण कुमार थाना ब्रहमपुरी मेरठ।
एक टिप्पणी भेजें