रविवार, 4 दिसंबर 2022

थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त इमरान पुत्र इलियास निवासी साजिद के मकान में किराये का मकान गली न0 24 लक्खीपुरा फतेहउल्लापुर रोड थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ मूल पता ग्राम हसनपुर अटवारा थाना सिविल लाईन जनपद जयपुर राजस्थान को, 400 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया ।
जिसके सम्बन्ध में थाना ब्रहमपुरी पर मु0अ0सं0 0421/22 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यावाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
इमरान पुत्र इलियास निवासी साजिद के मकान में किराये का मकान गली न0 24 लक्खीपुरा फतेहउल्लापुर रोड थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ मूल पता ग्राम हसनपुर अटवारा थाना सिविल लाईन जनपद जयपुर (राजस्थान) ।
बरामदगी का विवरणः-
400 ग्राम गांजा ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1- प्रभारी निरीक्षक विष्णु कौशिक थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
2- उ0नि0 अजय शुक्ला थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
3- है0का0 760 खालिद थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
4- है0का0 227 राजेन्द्र थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें