रविवार, 4 दिसंबर 2022

आज दिनांक 04.12.2022 को थाना मवाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त वासु चौहान पुत्र देवेन्द्र कमार निवासी ग्राम ततीना मवाना जनपद मेरठ को ततीना सठला मार्ग से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना मवाना पर मु0अ0सं0 541/2022 धारा 3/9(1)A(1)/25 (2) आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
वासु चौहान पुत्र देवेन्द्र चौहान निवासी ग्राम ततीना थाना मवाना जनपद मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
एक अदद तमंचा 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
उ0नि0 श्री मनोहरलाल थाना मवाना मेरठ ।
का0 3243 राहुल कुमार थाना मवाना मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें