रविवार, 4 दिसंबर 2022

थाना परतापुर पुलिस द्वारा लूट का सनसनीखेज खुलासा, लूट के 13 लाख 40 हजार रूपये व सोने व चाँदी के आभूषण की शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 3/12/2022 को थाना परतापुर पर ड़ायल-112 द्वारा शताब्दीनगर निवासी व्यापारी के घर में तीन अज्ञात बदामाशों द्वारा उनके पुत्र व पत्नी को बंधक बनाकर घर में रखे लगभाग 14 लाख रूपये लूट कर ले जाने की सूचना प्राप्त हुई।
थाना प्रभारी परतापुर द्वारा वादी के पुत्र के मोबाइल फोन को चैक किया गया तो उसके फोन की Call Records डिलीट पायी गयी। सख्ती से पूछताछ पर वादी के पुत्र ने स्वीकार किया कि उसने अपने दोस्त 1.चिन्टू सैनी, 2. शिवम सैनी व शिवम गिल के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है । अभियुक्त द्वारा अपने तीनो दोस्तो के साथ 03 दिन पूर्व योजना बनायी गयी तथा घटना को अंजाम दिया। घर पर काफी रकम होने की जानकारी वादी के पुत्र नमन को थी, उसी के क्रम में 30% लुटेरों को तथा 70% वादी के पुत्र से उक्त धनराशि लुटेरों को मिलनी थी। नमन की निशादेही पर अभियुक्तगणों से 10 लाख 90 हजार रूपये बरामद हुए तथा घर की सेफ में 2.5 लाख रूपये मौजूद पाये गये, जिन्हे मौके पर ही वादी योगेश कुमार के सुपुर्द किये गये।
इस प्रकार कुल 13 लाख 40 हजार रूपये व सोने व चाँदी के आभूषण की शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी। अभियुक्तगणों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1- नमन पुत्र योगेश कुमार निवासी म0न0 983 सैक्टर 4सी शताब्दीनगर थाना परतापुर मेरठ उम्र करीब 21 वर्ष ।
2- चिन्टू पुत्र जगदीश सैनी निवासी SL 70 हवाई पट्टी थाना परतापुर मेरठ उम्र करीब 18 वर्ष ।
3- शिवम सैनी पुत्र वीर सिंह सैनी निवासी टंकी के पास हवाई पट्टी थाना परतापुर मेरठ उम्र करीब 18 वर्ष ।
4- शिवम गिल पुत्र सन्दीप गिल निवासी म0न0 336 हवाई पटटी थाना परतापुर मेरठ उम्र करीब 19 वर्ष ।
बरामदगी का विवरणः-
1. 10 लाख 90 हजार रूपये रुपये अभियुक्तगण से बरामद ।
2. 2.5 लाख रूपये घर की सेफ से बरामद ।
3. दो पायल चुटकी ।
4. एक मंगलसूत्र सोने का ।
5. कान के कुण्डल सोने के ।
6. दो अंगुठी सोने की ।
7. एक घडी ।
आपराधिक इतिहास का विवरणः-
मु0अ0सं0 560/2022 धारा 342/394/412 भादवि थाना परतापुर मेरठ ।
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1- SHO श्री रामफल सिंह थाना परतापुर जिला मेरठ ।
2- व0उ0नि0 श्री बिजेन्द्र कुमार शर्मा थाना परतापुर मेरठ ।
3- उ0नि0 श्री निकलेश रस्तौगी थाना परतापुर जिला मेरठ ।
4- उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना परतापुर मेरठ ।
5- उ0नि0 श्री पवन कुमार थाना परतापुर मेरठ ।
6- का0 1923 लोकेन्द्र कुमार थाना परतापुर मेरठ ।
7- का0 2649 हरिओम थाना परतापुर मेरठ ।
8- का0 चालक 398 कोशलेन्द्र थाना परतापुर मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें