- मेरठ:6 दिन बाद कब्र खोदकर निकली गई लाश, | साप्ताहिक सच्चाईयाँ

रविवार, 4 दिसंबर 2022

मेरठ:6 दिन बाद कब्र खोदकर निकली गई लाश,

मेरठ मे फ़िल्मी स्टाइल मे एक विवाहिता की मौत हो गई।कहानी निकाह, फिर 1 करोड़ दहेज के लिए मारपीट से शुरू होकर सऊदी तक पहुंचती है। शौहर को वहां की एक लड़की से प्यार था। पैसे भी इसलिए चाहिए थे, क्योंकि शौहर को सऊदी में अपनी प्रेमिका के साथ रहना था। वो 3 तलाक देने की धमकी देता था।वो यही चाहता था कि पत्नी किसी तरह से घर छोड़कर चली जाए। कहानी में नया मोड़ बीती 29 नवंबर को आता है। विवाहिता के पिता के पास एक कॉल पहुंचता है कि आपकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है। उसकी सांस नहीं चल रही। जब तक वो लोग बेटी के घर पहुंचते, बेटी मर चुकी थी। उसकी लाश ही उन्हें मिलती है। परेशान पिता न्याय के लिए SSP मेरठ के पास शुक्रवार को पहुंचता है। आज विवाहिता की लाश कब्र से निकाली गई। पोस्टमॉर्टम के बाद उसकी मौत की असल वजह सामने आएगी।शफीकुद्दीन रोते हुए पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि 11 साल पहले अपनी बेटी नसरीन का निकाह लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र हुमायूं नगर निवासी आमिर से की थी। शादी में करीब 35 लाख खर्च किया था। सोचा था कि बेटी सुख से रहेगी। मगर कुछ ही दिनों में बेटी के फोन आने लगे कि यहां सब परेशान कर रहे हैं। कहते हैं कि दहेज कम दिया है। धमकी दे रहे हैं कि किसी दूसरी लड़की से दोबारा शादी करा देंगे। ऐसे ही समय गुजरा। बेटी के दो बच्चे भी हुए। मगर ससुराल में उसको परेशान किया जाता रहा। हम समझाते रहे कि 2 बच्चे हैं। कहां जाएगी जैसा भी है ससुराल में ही रह लो, इन्हें निभा लो।इसके बाद 29 नवंबर को दामाद आमिर ने फोन पर बताया कि नसरीन बीमार है, सांस नहीं आ रही। हम उसकी ससुराल पहुंचे तो देखा नसरीन मरी पड़ी थी। उसका शरीर अकड़ रहा था। पिता का आरोप है कि बेटी को ससुराल वालों और उसके शौहर ने मिलकर मारा है। बेटी को दहेज के लिए ताने देते और मारते-पीटते थी। मृतका के पिता ने दामाद आमिर पर विदेशी महिला से अवैध संबंध का आरोप भी लगाया है। कहा कि बेटी ने ही उसे बताया था कि दामाद का किसी और महिला से संबंध चल रहा है। जिसकी वजह से घर में आए दिन कलेश होता है। आमिर नसरीन को तीन तलाक की धमकी भी दे चुका था उसने अपना पासपोर्ट बनवा लिया था। विदेश जाने की तैयारी में था। अक्सर उस विदेशी महिला से बात भी करता था। विदेश जाने के लिए आमिर ने नसरीन से 1 करोड़ रुपए और कार ससुराल से लाने को भी कहा था। ये धमकी भी दी थी कि पैसा नहीं लाएगी तो तुझे मार दूंगा। इस मामले में सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया, मौत की जांच करवा रहे हैं। आज पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कब्र से निकाला गया है। मौत की जो भी वजह सामने आएगी, उसी अनुसार कार्रवाई होगी।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search