रविवार, 4 दिसंबर 2022

Punjab National Bank: अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं। ऐसे में यह खबर खास आपके लिए है। बीते लंबे समय से पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को केवाईसी अपडेट करने के लिए कह रहा है। ऐसे में अगर आपने अब तक पंजाब नेशनल बैंक में अपनी केवाईसी नहीं कराई है, तो आपको जल्द से जल्द यह काम कर लेना चाहिए। अगर आप यह काम 12 दिसंबर से पहले नहीं कराते हैं। इस स्थिति में आपको लेन-देन करने में कई तरह की दिक्कतें परेशान कर सकती हैं। इस कारण पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को जल्द से जल्द केवाईसी कराने के लिए ग्राहकों को सूचित करने का काम कर रहा है। पीएनबी ने इस बारे में भी बताया है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के मुताबिक सभी ग्राहक 12 दिसंबर, 2022 से पहले अपनी केवाईसी पूरी करा लें। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से - हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ने प्रेस रिलीज को निकाला था। इसमें उसने इस बात की जानकारी दी थी कि जिन ग्राहकों ने अब तक अपनी केवाईसी नहीं कराई है। उनके घर पर दो बार नोटिस को भेज दिया गया है।
इसके अलावा एसएमएस के जरिए केवाईसी को लेकर नोटिफिकेशन भी भेज दिया गया है। अगर आप बताई गई डेडलाइन से पहले अपने खाते की केवाईसी नहीं कराते हैं। इस स्थिति में आपको खाते में लेन देन करते समय कई तरह की दिक्कतें परेशान कर सकती हैं।इसके अलावा एसएमएस के जरिए केवाईसी को लेकर नोटिफिकेशन भी भेज दिया गया है। अगर आप बताई गई डेडलाइन से पहले अपने खाते की केवाईसी नहीं कराते हैं। इस स्थिति में आपको खाते में लेन देन करते समय कई तरह की दिक्कतें परेशान कर सकती हैं।
एक टिप्पणी भेजें