शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022

समान नागरिक संहिता बिल शुक्रवार को राज्यसभा में पेश किया गया। बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने जब यह बिल पेश किया तो विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पूछा कि इसे पेश क्यों नहीं किया जा सकता?
विपक्ष ने बिल पेश करने को लेकर वोटिंग कराने की मांग उठाई। इसके बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ ने इसे रोकने की विपक्ष की मांग के बाद वोटिंग कराई। वोटिंग में बिल पेश करने के समर्थन में 63 और विरोध में 23 वोट मिले। इससे साथ हीविपक्ष की मांग खारिज हुई और सरकार को विधेयक पेश करने की अनुमति मिल गई।
एक टिप्पणी भेजें