कटरीना और विक्की इस समय पहाड़ों में अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी को सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस दौरान कटरीना ने पति विक्की की एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें वो खुशी के मारे भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। कटरीना और विक्की पिछले साल 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में भी दिखाई देने वाली हैं। वहीं विक्की 'सैम बहादुर', 'गोविंदा नाम मेरा' और 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में नजर आने वाले हैं।
शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022


कटरीना-विक्की की फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी:कपल ने शेयर की अनसीन फोटोज, विक्की बोले- मैं आपसे उतना प्यार करता हूं, जितना आप कभी सोच भी नहीं सकतीं
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल आज अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर कपल ने कुछ अनसीन फोटोज शेयर कर एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए विश किया है। इन फोटोज में कटरीना और विक्की एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
विक्की ने कटरीना के साथ कुछ फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'समय उड़ता है, लेकिन माइ लव ये आपके साथ सबसे जादुई तरीके से उड़ता है। शादी के एक साल पूरे होने की शुभकामनाएं। मैं आपसे उतना प्यार करता हूं, जितना आप कभी सोच भी नहीं सकतीं।'
एक टिप्पणी भेजें