रविवार, 4 दिसंबर 2022

उत्तर प्रदेश शामली जिले के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे मे दो दोस्तों की मौत हो गयी।यहां बनत बाईपास पर कार की टक्कर लगने से बाइक सवार दो दोस्त हादसे का शिकार हो गए। मरने वाले दोनों दोस्त जिला बागपत के अलग-अलग गांव के निवासी थे। आरोपी चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस में कार चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।जिला बागपत के थाना बड़ौत क्षेत्र के गांव लोयन मलकपुर निवासी प्रवीण (28) पुत्र ओमप्रकाश शनिवार देर शाम को बाइक से अपने दोस्त सोनू पुत्र पप्पू निवासी गांव असारा थाना रमाला के साथ अपनी ससुराल शामली क्षेत्र के गांव महरमपुर जा रहा था। जब वे दोनों आदर्श मंडी थानाक्षेत्र में बनत बाईपास पर जलालपुर मार्ग से करीब एक सौ मीटर पहले पहुंचे तो मुजफ्फरनगर की तरफ से आई कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
जिला बागपत के थाना बड़ौत क्षेत्र के गांव लोयन मलकपुर निवासी प्रवीण (28) पुत्र ओमप्रकाश शनिवार देर शाम को बाइक से अपने दोस्त सोनू पुत्र पप्पू निवासी गांव असारा थाना रमाला के साथ अपनी ससुराल शामली क्षेत्र के गांव महरमपुर जा रहा था। जब वे दोनों आदर्श मंडी थानाक्षेत्र में बनत बाईपास पर जलालपुर मार्ग से करीब एक सौ मीटर पहले पहुंचे तो मुजफ्फरनगर की तरफ से आई कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों दोस्त उछलकर सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों दोस्तों को मृत घोषित कर दिया।दुर्घटना के बाद चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस की सूचना पर रात में परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम को भेज दिए। मृतक प्रवीण के छोटे भाई बंटी ने आदर्श मंडी थाने पर कार चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एक टिप्पणी भेजें