- मेरठ:दहेज के लालची ससुरालियों ने पैसों की खातिर 10 साल के बच्चे को किडनैप किया | दैनिक सच्चाईयाँ

बुधवार, 18 जनवरी 2023

मेरठ:दहेज के लालची ससुरालियों ने पैसों की खातिर 10 साल के बच्चे को किडनैप किया

मेरठ में दहेज के लालची ससुरालियों ने पैसों की खातिर 10 साल के बच्चे को किडनैप कर लिया।आरोपियों ने बच्चे को घर के सामने से उठाया। जंगल में ले जाकर डराया धमकाया और 5 घंटे बाद वापस सड़क पर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच करी। मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के खुशहाल कालोनी का है। जहां रविवार शाम कार सवारों ने एक 10 साल के बच्चे मोहम्मद शाद, पुत्र हाजी राशिद का अपहरण कर लिया। बच्चे को कार में घुमाते रहे। जंगल ले जाकर डराया और धमकाया। 5 घंटे बाद पुलिस के डर से बच्चे को सड़क किनारे छोड़कर रफूचक्कर हो गए। हाजी राशिद सूरत में कपड़ा कारोबार है। परिवार मेरठ रहता है। राशिद ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने 3 साल पहले अमान नामक युवक से निकाह कर लिया। परिजनों के खिलाफ जाकर बेटी ने अमान से निकाह किया। तब से राशिद के परिवार ने बेटी से नाता खत्म कर दिया। लेकिन अब अमान बेटी पर दहेज लाने का दबाव डालता है। अमान ने अपने साले शाद का को ही किडनैप कर लिया। बच्चे से कहा पैसे मंगा ले राशिद ने बताया कि बेटा शाद तीसरी कक्षा में पढ़ता है। रविवार शाम वह लिसाडी रोड पर अपने चाचा को खाने देने के लिए गया था। लौटते समय कार से अमान, उसकी मां भूरी उर्फ शायमा और दो लोग आए। इन्होंने शाद को कार में बैठाया और ले गए। शाद घर नहीं पहुंचा तो चिंता हुई। पिलोखड़ी पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस और परिजन बच्चे की तलाश में जुट गए।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search