बुधवार, 18 जनवरी 2023

मेरठ में लालकुर्ती पैंठ बाजार में 2 महिलाओं ने 16 सेकेंड में कार्डिगन चोरी कर लिया। कार्डिगन गायब देख दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज चेक की, जिसे देखकर चोरी का पता चला। दुकानदार ने दोनों महिलाओं को बाजार में ही दबोच लिया। पुलिस कर्मी महिलाओं को चौकी लेकर पहुंचे, जहां व्यापारी की महिलाओं से जमकर नोकझोंक हुई। कार्डिगन मिलने के बाद व्यापारी ने तहरीर देने से मना कर दिया।लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर निवासी आसिफ की लालकुर्ती पैंठ बाजार में किड्स कलेक्शन नाम से कपड़ों की दुकान है। दुकान पर दो युवक और काम करते हैं। मंगलवार शाम दो महिलाएं कपड़े खरीदने के बहाने से दुकान पर पहुंची। महिला एक के बाद एक कार्डिगन दिखाने के लिए बोलने लगी। इसी बीच आगे खड़ी महिला ने कार्डिगन चोरी कर दूसरी महिला को दे दिया। उसने कार्डिगन थैले में रखा और आगे निकल गई। इसके बाद दुकान पर खड़ी महिला भी चली गई।
दुकानदार ने कार्डिगन कम देख दुकान पर काम करने वाले युवकों से पूछा, लेकिन उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद आसिफ ने सीसीटीवी चेक की तो चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद दुकानदार ने दोनों महिलाओं को बाजार में ही दबोच लिया गया। इसके बाद पुलिसकर्मी को सूचना दी।
पुलिस महिलाओं को थाने लेकर जाने लगे, तभी महिलाओं ने दुकानदार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिसकर्मी महिलाओं को थाने लेकर जाने की बजाय चौकी लेकर पहुंचे। यहां व्यापारियों की महिला से जमकर कहासुनी हुई। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया।
एक टिप्पणी भेजें