- मेरठ:फर्जी मैरिज ब्यूरो में नौकरी करने से मना करने पर युवती से गैंगरेप | दैनिक सच्चाईयाँ

बुधवार, 18 जनवरी 2023

मेरठ:फर्जी मैरिज ब्यूरो में नौकरी करने से मना करने पर युवती से गैंगरेप

मेरठ में फर्जी मैरिज ब्यूरो में नौकरी करने से मना करने पर संचालक व उसके साथ ही ने युवती से गैंगरेप करने का प्रयास किया।संचालक की एक साथी ने महिला की वीडियो बना ली।अब वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी समझौते और जबरन नौकरी करने का दबाव बना रहे हैं। युवती तहरीर लेकर थाने गई थी। लेकिन पुलिस ने टरका दिया। एसएसपी के आदेश पर सीओ सिविल को जांच सौंपी गई है।मेडिकल थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित गोपाल बेसमेंट में नीरज गर्ग और पोरुष गोयल ने मैरिज ब्यूरो खोल रखा हैं। जिसमे शादी के नाम पर लोगों को ठगने का खेल किया जाता है। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी के हजारों लोगों को अभी तक आरोपी ठगी का शिकार बना चुके हैं। एसओजी की टीम ने थाना पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की थी। जिसमें 15 से ज्यादा लड़की और लड़के मौके से मिले थे। इसमें पीड़िता भी शामिल थी। पुलिस ने संचालक समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। जबकि युवती को थाने से ही परिवार के सिपुर्द कर दिया था। इसके बाद मैरिज ब्यूरो बंद हो गया था और युवती भी अपने दूसरे काम में लग गई थी। मामला ठंडा होने के बाद संचालक ने युवती पर जबरन नौकरी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।युवती ने बताया कि 2 दिन पहले संचालक नीरज गर्ग ने मीटिंग करने के बहाने ऑफिस बुलाया था। उस समय पोरुष गोयल व उनकी महिला मित्र मौजूद थी। तभी उन्होंने गैंग रेप करने की कोशिश की, जिसकी महिला वीडियो बना रही थी। किसी तरह युवती जान बचाकर घर पहुंची और परिवार को आपबीती सुनाई। नीरज ने स्टाॅफ को कमीशन पर रखा हुआ था। नौकरी करने से पहले आरोपी स्टॉफ को पंद्रह दिन की ट्रैंनिंग भी देता था। मैरिज फिक्स होने के बाद एजेंट को एक हजार रूपये मिलते थे। उसमें से भी नीरज पैसे काट लेता था।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search