मंगलवार, 17 जनवरी 2023

आज दिनांक 17.01.2023 को थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा सूचना पर अभियुक्त मुनीर पुत्र मुशीर निवासी गली नं0 4 खाने का होटल के पास श्यामनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ को आजाद रोड स्थिति देहली काईट्स शॉप से 01 कार्टून (12 चाईनीज मांझा कोन) (अनुमानित कीमत लगभग 3,000 रुपये) सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना लिसाडी गेट पर मु0अ0सं0 27/23 अन्तर्गत धारा 188/268 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1.मुनीर पुत्र मुशीर निवासी गली नं0 4 खाने का होटल के पास श्यामनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 27/23 धारा 188/268 भादवि
बरामदगी-
1. एक कार्टून (12 चाईनीज मांझा कोन) (अनुमानित कीमत लगभग 3,000 रुपये)
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.उ0नि0 श्री गम्भीर सिंह
2.है0का0 1332 संजय कुमार
3.का0 2368 गौतम त्यागी
एक टिप्पणी भेजें