- बड़ी खबर:जियो 2023 के आईपीएल की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग करेगा | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 12 जनवरी 2023

बड़ी खबर:जियो 2023 के आईपीएल की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग करेगा

_*आईपीएल फैंस के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। दरअसल एक्सचेंज फॉर मीडिय की रिपोर्ट के अनुसार, जियो 2023 के आईपीएल की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। आपको बता दें कि आईपीएल के 16वें सीज़न के लिए Viacom18 ने डिजिटल मीडिया राइट्स खरीदे थे। अब वहीं इसके बाद जियो ने बड़ा कदम उठाते हुए आईपीएल 2023 के लिए चार्ज नहीं लेगा क्योंकि आईपीएल को फ्री में स्ट्रीम करेगा। सबसे खास बात यह है कि जियो आईपीएल को सिर्फ एक नहीं बल्कि पूरे 11 भाषाओं में स्ट्रीम करेगा, इसमें भोजपुरी, तमिल और बांगाली भाषा आदि भी शामिल होगी। हालांकि सुनने में ऐसा आ रहा है कि स्पोर्ट्स 18 की ओर से यह फैसला लिया गया है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फैसले से आईपीएल की व्यूवरशिप 500 मिलियन तक पहुंच जाएगी।*_

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search