शुक्रवार, 27 जनवरी 2023
जनपद मेरठ में अवैध मदिरा रोकथाम अभियान के दौरान थाना परीक्षितगढ पुलिस टीम व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्ता श्रीमति बबली पत्नि सुधांशू जाती सांसी ग्राम पसवाडा थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दिनांक 27.01.23 को गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम पताः
बबली पत्नि सुधांशू ग्राम पसवाडा थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ ।
अभियुक्ता का आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 29/23 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना परीक्षितगढ मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. आबकारी निरीक्षक ज्योति अग्रवाल तैनाती क्षेत्र 2 मवाना मेरठ ।
2. उ0नि0 नितिन कुमार तैनाती थाना परीक्षितगढ मेरठ ।
3. है0का0 राजकुमार तैनाती थाना परीक्षितगढ मेरठ ।
4. है0का0 राजीव कुमार तैनाती क्षेत्र 2 मवाना मेरठ ।
5. का0 2115 कपिल भाटी तैनाती थाना परीक्षितगढ मेरठ ।
6. का0 प्रेमचन्द कोहली तैनाती क्षेत्र 2 मवाना मेरठ ।
7. म0का0 उप्रेति तैनाती प्रवर्तन दल मेरठ ।
8. म0का0 हृदेश यादव तैनाती प्रवर्तन दल मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें