गुरुवार, 12 जनवरी 2023


मेरठ:-चमड़ा पैठ हापुड रोड 250 वर्ग मी० में पूर्व निर्मित भूतल के उपर प्रथम तल पर लगभग 5 कमरों का निर्माण कार्य करने पर प्राधिकरण द्वारा सील लगाई गयी
श्री असलम द्वारा चमड़ा पैठ हापुड रोड, मेरठ पर लगभग 250 वर्ग मी० में पूर्व निर्मित भूतल के उपर प्रथम तल पर लगभग 5 कमरों का निर्माण कार्य करने पर प्राधिकरण द्वारा उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 ( यथा संशोधित) की धारा 28क (1) के अन्तर्गत बाद संख्या 715 / 22 जोन ए-3 संस्थित करते हुए निर्गत अधिकृत अधिकारी के विधिक आदेश के दिनांक 09.01.2023 के अनुपाल में आज दिनांक 12.01.2023 को सील बन्द कर दिया गया है।
उपरोक्त सील की कार्यवाही के दौरान जोनल अधिकारी निरंकार सिंह तोमर, अवर अभियन्ता श्री सोमेन्द्र प्रताप सिंह एवं थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ का पुलिस बल तथा प्राधिकरण के मेट / सुपरवाईजर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें