- मेरठ पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 50 हजार रूपये का ईनामी/वॉछित अभियुक्त ढेर। | साप्ताहिक सच्चाईयाँ

गुरुवार, 12 जनवरी 2023

मेरठ पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 50 हजार रूपये का ईनामी/वॉछित अभियुक्त ढेर।

  थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत एक अभियुक्त कल्लू उर्फ साजन पुत्र महिपाल निवासी नंगला ईसा थाना इंचोली, जो थाना गंगानगर के अन्तर्गत हुई डकैती में वांछित चल रहा था एवं जिसके ऊपर 50000/- रुपये का इनाम चल रहा था। आज दिनांक 12.01.2023 को पुलिस टीम के द्वारा रोके जाने पर पुलिस पर जान से मारने की नियत से गोली चलाने पर पुलिस द्वारा अपने बचाव में गोली चलाने पर, पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ। पुलिस द्वारा घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे अति गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफेर किया गया है। जहां उसको मृत घोषित किया गया है। मौक़े पर पुलिस बल मौजूद है। प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। फॉरेंसिक टीम मौक़े पर मौजूद है। मृतक के ऊपर 20 से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं, मृतक के पास से थाना रोहटा से चोरी के मुकदमे का लाइसेंसी असलहा .32 बोर और एक चोरी की मोटरसाइकिल स्पलैण्ड़र बरामद हुई है। और मृतक हिस्ट्रीशीटर भी है तथा डी-84 गैंग का सरगना था।

मृतक का नाम पताः-

कल्लू उर्फ साजन पुत्र महिपाल निवासी नंगला ईसा थाना इंचोली मेरठ ।

बरामदगी का विवरणः-

1- एक पिस्टल .32 बोर। (थानाक्षेत्र रोहटा से चोरी) मय 03 खोखा व 11 जिन्दा कारतूस।

2- एक मोटर साईकिल स्पलैण्ड़र ।

अभियुक्त कल्लू उर्फ साजन का आपराधिक इतिहासः

1- मु0अ0सं0 108/22 धारा 3/5/27 आयुध अधिनियम थाना दौराला मेरठ ।

2- मु0अ0सं0 105/14 धारा 394 भादवि थाना बहसूमा मेरठ ।

3- मु0अ0सं0 70/22 धारा 307/120बी भादवि थाना दौराला मेरठ ।

4- मु0अ0सं0 398/11 धारा 392 भादवि थाना सदर बाजार मेरठ ।

5- मु0अ0सं0 442/11 धारा 392 भादवि थाना इंचोली मेरठ ।

6- मु0अ0सं0 275/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना इंचोली मेरठ ।

7- मु0अ0सं0 228/17 धारा 25 आयुध अधिनियमे थाना इंचोली मेरठ ।

8- मु0अ0सं 323/14 धारा 392 भादिव थाना मवाना मेरठ ।

9- मु0अ0सं0 227/14 धारा 398/401 भादवि थाना इंचोली मेरठ ।

10- मु0अ0सं0 271/14 धारा 394 भादवि थाना दौराला मेरठ ।

11- मु0अ0सं0 396/11 धारा 392/411 भादवि थाना सदर बाजार मेरठ ।

12- मु0अ0सं0 168/17धारा 380 भादवि थाना इंचोली मेरठ ।

13- मु0अ0सं0 213/17 धारा 380/411 भादवि थाना इंचोली मेरठ ।

14- मु0अ0सं0 232/17 भादवि 420/414 भादवि थाना इंचोली मेरठ ।

15- मु0अ0सं0 209/17 धारा 389/411 भादवि थाना इंचोली मेरठ ।

16- मु0अ0सं0 5/14 धारा 392 भादवि थाना हस्तिनापुर मेरठ ।

17- मु0अ0सं0 226/17 धारा 379/411 भादवि थाना इंचोली मेरठ ।

18- मु0अ0सं0 336/22 धारा 395/397/412  भादवि थाना गंगानगर मेरठ ।

19- मु0अ0सं0 360/22 धारा 307 भादवि 3/25 आयुध अधिनियम थाना गंगानगर मेरठ ।

20- मु0अ0सं0 159/22 धारा 3/4 गुण्ड़ा एक्ट थाना इंचोली मेरठ ।

21- मु0अ0सं0 154/22 धारा 380/454 भादवि थाना रोहटा मेरठ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search